साई एस.टी.सी. धार के आशय करडे का अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता पदार्पण में शानदार प्रदर्शन
साई एस.टी.सी. धार के बैडमिंटन खिलाड़ी आशय करडे ने अपने पहले अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट तेलंगाना इंडिया इंटरनेशनल चौलेंज 2025 (4 से 9 नवम्बर, हैदराबाद) में शानदार प्रदर्शन करते हुए सबका ध्यान आकर्षित किया। आशय ने क्वालीफिकेशन राउंड में बेहतरीन खेल दिखाते हुए मलेशिया के चुआ वाई एक्स को 21-16, 21-19 तथा भारत के एस. रल्लन (13) को 24-22, 23-21, 21-17 से हराकर मुख्य ड्रॉ में स्थान बनाया। मुख्य ड्रॉ के पहले दौर (राउंड ऑफ 64) में उन्होंने भारत के प्रणव राम नागलिंगम को कड़े मुकाबले में 21-19, 08-21, 21-19 से पराजित कर राउंड ऑफ 32 में प्रवेश किया। अगले दौर में उनका मुकाबला तीसरी वरीयता प्राप्त मिथुन मंजीनाथ (भारत) से हुआ, जिसमें आशय 09-21, 13-21 से हार गए। यह प्रदर्शन उनके अंतरराष्ट्रीय करियर की एक शानदार शुरुआत मानी जा रही है। साई भोपाल के क्षेत्रीय निदेशक अभिषेक सिंह चौहान और केंद्र प्रभारी नरेशकुमार भावसार ने आशय के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि यह साई एस.टी.सी. धार के लिए गौरव का क्षण है। एसटीसी धार के सहायक प्रशिक्षक रोनी मोदी, ताएक्वांडो कोच ओमप्रकाश माखनिया, तीरंदाजी कोच राजेश तंबोलिया और विकास कुमार तथा सभी स्टाफ सदस्यों ने आशय को भविष्य में बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी है।