साड़ी वॉकथान का हुआ आयोजन बड़ी संख्या में महिलाएं रही उपस्थित
जिला मुख्यालय पर आज लालबाग परिसर में साड़ी वॉकथान का आयोजन हुआ। साथ ही आयोजित हुई रैली को नगर पालिका अध्यक्ष नेहा बोड़ाने ने लालबाग परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सरदार सिंह मेड़ा, मनोज सोमानी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मालती पटेल, संयुक्त कलेक्टर अंकिता प्रजापति, एसडीएम रोशनी पाटीदार सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। उक्त रैली लालबाग से प्रारंभ होकर शहर के मोहन टॉकीज, बख्तावर मार्ग, धानमंडी चौराहा मोहन टॉकीज होते हुए पुनः लालबाग परिसर पहुंची। रैली में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल रही।