• सोशल मीडिया लिंक
  • साइट मैप
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

सामूहिक विवाह आयोजन में हर स्तर पर सभी व्यवस्थाएं गंभीरता से पूर्ण की जाएं – कलेक्टर प्रियंक मिश्रा

 वर्तमान में भीषण गर्मी का दौर चल रहा है और  उमरबन में आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह आयोजन में हजारों की संख्या में जोड़े और उनके परिजन सम्मिलित होंगे। उनके स्वास्थ्य और सुविधा का पूरा दायित्व प्रशासन का है, अतः हर स्तर पर सभी व्यवस्थाएं गंभीरता से पूर्ण की जाएं ।पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था की जाए और विभिन्न स्थानों से आ रहे  वाहनों में ओ आर एस सहित आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करें। उक्त निर्देश कलेक्टर प्रियंक मिश्रा द्वारा उमरबन में 30 तारीख को आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह समारोह कार्यक्रम स्थल के निरीक्षण के दौरान दिए। श्री मिश्रा ने आकस्मिक घटनाओं से निपटने हेतु आवश्यक तैयारियां रखने के निर्देश भी दिए ।गर्मी के मौसम को देखते  हुए खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता का निरंतर परीक्षण किया जाए । कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कलेक्टर द्वारा पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया ।श्री मिश्रा ने हेलीपेड,पार्किंग,जन सुविधा आदि व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण करते हुए आवश्यक तैयारियां समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। समीक्षा एवम् अवलोकन के दौरान सीईओ जिला पंचायत अभिषेक चौधरी,  एडीएम अश्विनी रावत,संयुक्त कलेक्टर जगदीश मेहरा,एसडीएम श्रीमती रोशनी पाटीदार और श्रीमती आशा परमार ,प्रमोद गुर्जर सहित जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी और जिला प्रमुख उपस्थित रहे।

"> ');