सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन कार्यशाला में आएंगे राज्यपाल
मध्य प्रदेश के राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल जिला मुख्यालय पर आयोजित एनीमिया उन्मूलन कार्यशाला में सहभागिता करेंगे। रविवार दिनांक 25 मई को प्रातः 9.00 बजे आयोजित इस कार्यशाला में केंद्रिय राज्यमंत्री श्री दुर्गादास उइके और श्रीमती सावित्री ठाकुर, उच्च शिक्षा मंत्री श्री इंदर सिंह परमार, विधायक गण, जन प्रतिनिधि गण, सिकल सेल एनीमिया के विशेषज्ञ चिकित्सक एवं समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधि सम्मिलित होंगे। उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश के राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल द्वारा सिकल सेल उन्मूलन अभियान में विशेष रुचि ली जा रही है। रेड क्रॉस सोसाइटी जिला धार के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में राज्यपाल द्वारा सिकल सेल से प्रभावित व्यक्तियों तथा चेंज मेकर से भी चर्चा की जाएगी ।राज्यपाल के कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए आज कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा द्वारा सभी संबंधित विभागों की बैठक आयोजित कर कार्यशाला के गरिमापूर्ण आयोजन हेतु निर्देश दिए गए । बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अभिषेक चौधरी, एडीएम श्री अश्विनी कुमार रावत, सीएमएचओ डॉ आरके शिंदे सहित अन्य जिलाधिकारी उपस्थित रहे।