• सोशल मीडिया लिंक
  • साइट मैप
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

सीईओ श्री चौधरी ने जनसुनवाई में सुनी जनसमस्याएं, अधिकारियों को दिए त्वरित निराकरण के निर्देश

 जिला पंचायत सभाकक्ष में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक चौधरी ने आम नागरिकों की समस्याएं गंभीरता से सुनी और उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जनसुनवाई में कुल 107 आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अश्विनी कुमार रावत, एसडीएम श्रीमती रोशनी पाटीदार भी उपस्थित रहे और उन्होंने भी नागरिकों की समस्याओं को सुना। जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों में रिंगनोद के ग्रामवासियों ने रामदेवजी मंदिर के पूर्व दिशा राजगढ़ कुक्षी मार्ग इन्द्रकालोनेी में मुरम मार्ग निर्माण की मांग, बकाया एरियर राशि दिलवाने, भूखण्ड पर जबरन कब्जा करने, सोयाबीन व मक्का की फसल को ट्रैक्टर से नष्ट करने, कपिलधारा कूप निर्माण की शेष राशि का भुगतान करने, आर्थिक सहायता राशि दिलवाने, छात्रवृत्ति संबंधी शिकायत, खेत पर जाने का रास्ता खुलवाने, प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभ दिलवाने, वन भूमि में किये गये अतिक्रमण को हटाने, केटरिंेग की बकाया राशि दिलवाने, खेत से पानी निकासी जैसी समस्याएं प्रमुख रहीं।

"> ');