सीएम राइज विद्यालय में प्रवेश प्रारंभ, आवेदन 27 मार्च तक आमंत्रित
सीएम राइज विद्यालय धार के प्राचार्य डॉ स्मृति रत्न मिश्र ने बताया कि सीएम राइज विद्यालय में विभिन्न कक्षाओं में हिंदी माध्यम में प्रवेश प्रारंभ हो गए हैं। कक्षा केजी फर्स्ट से लेकर कक्षा 9वीं तक रिक्त सीटों के आधार पर विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। सीएम राइज विद्यालय की कैम्पस शालाओं के विद्यार्थियों को प्रवेश में प्राथमिकता दी जाएगी। कक्षावार निर्धारित रिक्त सीटों की संख्या एवं आवश्यक अहर्ताएं कार्यालयीन समय में विद्यालय के सूचना पटल पर देखी जा सकती है। निश्चित संख्या से अधिक आवेदन पत्र प्राप्त होने पर चयन लॉटरी के माध्यम से पालकों के समक्ष किया जायेगा। विद्यार्थियों से आवेदन 27 मार्च तक आमंत्रित किए गए हैं तथा एक अप्रैल से नया शिक्षण सत्र प्रारंभ कर दिया जायेगा।