सीएम राइज स्कूल के मॉडल संभाग स्तर हेतु चयनित राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल ने आयोजित करवाई प्रदर्शनी
राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा विज्ञान, गणित ,पर्यावरण एवं सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन विगत दिनों विकासखंड एवं जिला स्तर पर किया गया था। जिला स्तर पर इस प्रदर्शनी में संपूर्ण जिले से विभिन्न स्कूलों के लगभग सौ से अधिक मॉडल आए थे। जिला स्तरीय प्रदर्शनी में निर्णायकों की समिति द्वारा विभिन्न विधाओं में मॉडलों को पृथक पृथक अंक दिए गए थे। गत दिवस राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा जारी सूची मे सीएम राइज स्कूल धार के चार मॉडलों का चयन संभाग स्तर के लिए हुआ है। जिसमें कक्षा दसवीं के छात्र दिव्यांश बिलवार का चलित मॉडल एयर कूलर विज्ञान विषय में, कक्षा नवी की छात्रा कु माधुरी का पाइथागोरस प्रमेय का चलित मॉडल गणित हेतु, कक्षा नवी के छात्र कृष्णा मेहरा का ज्वालामुखी विस्फोट का चलित मॉडल सामाजिक विज्ञान में एवं कक्षा सातवीं के छात्र देवांश एलवंडे का आपदा प्रबंधन मॉडल पर्यावरण हेतु चयनित हुए हैं । सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य स्मृति रत्न मिश्र ने बताया कि उपरोक्त सभी मॉडलों के मार्गदर्शक शिक्षक कुसुम लश्करी, राम सिंह रावत, अर्जुन गिरी गोस्वामी, प्रशांत मोहिते ,सोनी शर्मा, शमेघना शर्मा थे ।उपरोक्त सभी मॉडल 9 जनवरी को संभाग स्तरीय प्रदर्शनी के लिए डाइट बीजलपुर इंदौर में प्रदर्शित किए जाएंगे। इसमें भाग लेने के लिए विद्यार्थी और शिक्षक बुधवार को इंदौर रवाना होंगे।मॉडल चयनित होने पर अधिकारियों ने विद्यार्थियों को बधाइयां प्रेषित की हैं।