सीलिंग कार्य में सलग्न अधिकारी, कर्मचारियों को प्रशिक्षण 29 नवम्बर को
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अश्विनी कुमार रावत ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन-2023 अंतर्गत शासकीय पोलिटेनिक कॉलेज धार में 3 दिसम्बर को मतगणना पश्चात ईव्हीएम मशीनों की सीलिंग कार्य में संलग्न अधिकारी, कर्मचारियों का प्रशिक्षण 29 नवम्बर को शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धार के ऑडोटोरियम कॉल में दोपहर 12 बजे आयोजित किया जायेगा।