• सोशल मीडिया लिंक
  • साइट मैप
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

सुरक्षा गार्ड के लिए पंजीयन शिविरों का आयोजन 8 सितम्बर से

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चौधरी ने बताया कि एसएससीआई क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र नीमच में सुरक्षा गार्ड के प्रशिक्षण उपरान्त भर्ती का अवसर उपलब्ध करवाया जा रहा है। इस हेतु म.प्र. डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एसएससीआई क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र नीमच के सहयोग से जिले में जनपवद पंचायतवार सुरक्षा गार्ड के लिए पंजीयन शिविरों का आयोजन 8 सितम्बर से किया जा रहा है। प्राप्त कार्यक्रम अनुसार जनपद पंचायत कुक्षी में 8 सितम्बर को, जनपद पंचायत डही में 9 सितम्बर को, जनपद पंचायत गंधवानी में 10 सितम्बर को, जनपद पंचायत धरमपुरी में 11 सितम्बर को, जनपद पंचायत मनावर में 12 सितम्बर को, जनपद पंचायत सरदारपुर में 15 सितम्बर को, जनपद पंचायत नालछा में 16 सितम्बर को, जनपद पंचायत धार 17 सितम्बर तथा जनपद पंचायत बदनावर में 18 सितम्बर को शिविर आयोजित होंगे। यह सभी षिविर प्रातः 10.30 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित होंगे। इसके लिये कक्षा 10 वीं पास, फेल, आयु 19 से 40 वर्ष, ऊचाई 168 से.मी., वजन 55 से 90 कि.ग्रा., चेस्ट 70 से 75 से.मी. तथा शारीरिक रूप से सक्षम इच्छुक बेरोजगार उम्मीदवार शामिल हो सकते है।

"> ');