• सोशल मीडिया लिंक
  • साइट मैप
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती कैंप आयोजित हुआ

भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई  दिल्ली व भारत सरकार पसारा एक्ट 2005 के अंतर्गत  एवं मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला धार के सहयोग से सिक्योरिटी स्किल काउंसलिंग इंडिया लिमिटेड के द्वारा ग्रामीण व शहरी शिक्षित बेरोजगार नव युवकों को सुरक्षा सैनिक के पद पर भर्ती कैंप मंगलवार को जनपद पंचायत मनावर मे सुरक्षा सैनिक  भर्ती केम्प का आयोजन किया गया। जिसमें 32 शिक्षित  बेरोजगार अभ्यार्थियों ने पंजीयन करवाया, जिसमें से एस आई एस इंडिया लिमिटेड नीमच के वरिष्ठ भर्ती अधिकारी सुरेन्द्र कुमार  के मापदंड के अनुसार 16  यूवाओ का चयन किया गया। उन्होंने बताया कि इन चयनित युवाओं को नीमच में 1 माह के प्रशिक्षण उपरांत 65 वर्ष तक की स्थाई नोकरी दी जाएगी। औद्योगिक क्षेत्रों में जैसे धार का किला, दिल्ली का लाल किला, ग्वालियर का किला  , झांसी का किला, खजुराहो का मंदिर, सांची स्तूप, आगरा का ताजमहल, एसबीआई बैंक, आईडीबीआई बैंक आदि मेहंदी जावेगी।  महिपाल सिंह कमांडेंट ने बताया कि अगला कैंप 7 फरवरी को नपद पंचायत सरदारपुर, 8 फरवरी को जनपद पंचायत नालछा, 12 फरवरी को  जनपद पंचायत बदनावर तथा 13 फरवरी को जनपद पंचायत धार में प्रात:11:00 से कैंप आयोजित  किए जाएंगे । इच्छुक बेरोजगार जिनकी योग्यता 10वीं पास  उम्र 21 से 37 वर्ष, उचाई 168 सेंटीमीटर हो वे उक्त स्थानों में उपस्थित हो सकते हैं।अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट www.ssciindia.com पर देखें मोबाइल नंबर 9079850906 संपर्क कर सकते हैं।

"> ');