सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती कैंप सम्पन्न
भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली व भारत सरकार पसारा एक्ट 2005 के अंतर्गत एवं मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन धार के सहयोग से सिक्योरिटी स्किल काउंसलिंग इंडिया लिमिटेड के द्वारा ग्रामीण व शहरी शिक्षित बेरोजगार नवयुवकों को सुरक्षा सैनिक के पद पर भर्ती कैंप आयोजित किये जा रहे है। इसी कड़ी में सोमवार को जनपद पंचायत बदनावर मे सुरक्षा सैनिक भर्ती केम्प का आयोजन किया गया। जिसमें 41 शिक्षित बेरोजगार अभ्यार्थियों ने पंजीयन करवाया, जिसमें से एस आई एस इंडिया लिमिटेड नीमच के वरिष्ठ भर्ती अधिकारी सुरेन्द्र कुमार के मापदंड के अनुसार 18 यूवाओ का चयन किया गया। इन चयनित युवाओं को नीमच में एक माह के प्रशिक्षण उपरांत 65 वर्ष तक की स्थाई नोकरी औद्योगिक क्षेत्रों में जैसे धार का किला, दिल्ली का लाल किला, ग्वालियर का किला, झांसी का किला, खजुराहो का मंदिर, सांची स्तूप, आगरा का ताजमहल, एसबीआई बैंक, आईडीबीआई बैंक आदि में दी जावेगी। उन्होंने बताया कि 13 फरवरी को जनपद पंचायत धार में प्रातः11 से कैंप आयोजित किया जाएगा। इच्छुक बेरोजगार जिनकी योग्यता 10वीं पास उम्र 21 से 37 वर्ष, उचाई 168 सेंटीमीटर हो वे उक्त स्थान आ सकते है। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट www.ssciindia.com पर या मोबाइल नंबर 9079850906 पर सम्पर्क कर सकते है।