सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सम्मान समारोह संपन्न
कलेक्टरेट सभागार में फरवरी 2025 में सेवानिवृत्त हुए 16 शासकीय कर्मचारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पेंशन भुगतान आदेश प्रदान किए और उन्हें शॉल व पुष्पमाला से सम्मानित किया।कार्यक्रम में जिला पेंशन अधिकारी भगवती काग एवं पेंशनर संघ के पदाधिकारी डी.के. शुक्ला व मोहन यादव उपस्थित रहे। सम्मान समारोह में आदिवासी विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, प्रशिक्षण शिक्षा विभाग, शिक्षा विभाग, लोक निर्माण विभाग, गृह विभाग और जल संसाधन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए।