बंद करे

स्किल एक्सपोजर विजिट दिल्ली में जिले के दो विद्यार्थियों ने किया प्रतिनिधित्व

नवीन व्यावसायिक शिक्षा के स्टार परियोजना अंतर्गत 5 दिवसीय स्किल एक्सपोजर विजिट 2023 का आयोजन देश् की राजधारी नई दिल्ली में हुआ । जिसके अंतर्गत प्रदेश के बालक उ.मा.वि. धामनोद कक्षा 10 वीं के छात्र तरूण विश्वकर्मा एवं धार के उत्कृष्ट विद्यालय की छात्रा अंशिका चौहान ने जिला व्यावसायिक समन्यक विष्णु शर्मा के नेतृत्व में जिले का प्रतिनिधित्व किया। वहीं इन्दौर संभाग का नेतृत्व संभागीय व्यवसायिक धीरज मिश्र समन्वयक ने किया। इस विजिट में विभिन्न आईटी, इलेक्ट्रनिक, सिक्योरिटी एवं अन्य ट्रेडो संबधित उद्यौगो का शैक्षणिक भ्रमण कार्य किया गया इसके साथ ही एक दिन ऐतिहासिक स्थानों का भ्रमण कराया गया। इसमें प्रदेश के समस्त जिलों से 245 सदस्यों की टीम प्रतिभाग रहीं जिसमें विद्यार्थी, अधिकारी और व्यावसायिक प्रशिक्षक शामिल रहे। लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के अधिकारियों डॉ महेश जैन, सोम कुंवर एवं श्रमती माधवी शुक्ला एवं श्रीमती संध्या चौधरी द्वारा एक्सपोजर विजिट किया गया। गौरतलब है कि हाल में केन्द्र सरकार की व्यावसायिक शिक्षा के स्टार परियोजना अंतर्गत जिला एवं प्रदेश स्तर भोपाल में कौशल प्रदर्षनी का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के उत्कृष्ट विद्यालय क्र.-1 धार के व्यावसायिक राजेश खड़ीकर के मार्गदर्षन में अंशिक चौहान ने स्मार्ट आर्मी सेफ्टी लेण्ड माईंन का मॉडल तैयार किया था जिसे जिले में एवं राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था। वही व्यावसायिक प्रषिक्षक मनीश् मण्डलोई के मार्गदर्शन में छात्र तरूण विश्वकर्मा के नेतृत्व में आदर्श डेरी फार्म का मॉडल तैयार किया गया था जिसे जिला स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। विष्णु रघुवंशी जिला व्यावसायिक समन्व्यक ने कहा कि यह  स्किल एक्पोजर विजिट 2023 लोक शिक्षण संचनालय द्वारा आयोजित देश की पहली ऐसी विजिट रही जो कि इतने बड़े पैमाने में आयोजित की गई। निष्चित ही यह विद्यार्थियों में कौशल विकास के क्षेत्र में एवं आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण में मील का पत्थर साबित होगी और शासन के सहायोग से विद्यार्थी रोजगार-स्वरोजगार की ओर कदम बढ़ा पाएंगे। एक्सपोजर विजिट के लिए जिला शिक्षा अधिकारी श्री लक्ष्मण देवड़ा, एडीपीसी भारतसिंह डोडिया, प्राचार्या श्रीमती अमिता वाजपेयी उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 धार, प्राचार्या श्रीमती सुषीला केषरी बालक उ.मा.वि. धामनोद ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।

"> ');