बंद करे

स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान धार में 20 मई से महिला सिलाई प्रशिक्षण प्रारंभ

स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की अर्पना पाण्डेय ने बताया कि स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान धार में 20 मई से महिला सिलाई प्रशिक्षण प्रारंभ हो रहा है। यह प्रशिक्षण धार जिले के ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए है, जिनकी आयु 18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच हो इच्छुक अभ्यर्थी अपनी सीट बुक करने के लिए मोबाईल नंबर 7047914791, 8770072206, 8103109092 पर सम्पर्क कर सकती है। प्रशिक्षण संबंधित जानकारी के लिए लिंक https://chat.whatsapp.com/CiMnWfvwv3b9OLH5yqfC8Q के माध्यम से ग्रुप को ज्वाइन कर सकते है।

"> ');