बंद करे

’’स्वच्छता ही सेवा’’ पखवाडे अंतर्गत सफाई अभियान चलाया

’’स्वच्छता ही सेवा’’ पखवाडे (विशेष साफ सफाई अभियान) के तहत जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित मुख्यालय परिसर में बैंक मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं मुख्यालय, शाखा के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा समग्र स्वच्छता अभियान चलाकर मुख्यालय परिसर में झाडू लगाई गई एवं साफ सफाई की गई। ’’स्वच्छता ही सेवा’’ पखवाडे विशेष साफ सफाई अभियान के संबंध बैंक मुख्य कार्यपालन अधिकारी के.के. रायकवार ने कहा कि स्वच्छता पखवाडे का अर्थ है जन-जन तक स्वच्छता का संदेश पहुचाना। जिस प्रकार अपने कार्यालय की सफाई जरूरी है। उसी प्रकार मनुष्य के तन और मन की सफाई भी उतनी ही जरूरी है। साफ सफाई हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू है। इस अवसर पर अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

"> ');