• सोशल मीडिया लिंक
  • साइट मैप
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

स्वच्छ पीथमपुर अभियान अंतर्गत टास्क फोर्स समिति की बैठक

पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र के पर्यावरण में सुधार लाने के उद्देश्य से जिला पर्यावरण समिति द्वारा स्वच्छ पीथमपुर अभियान प्रारंभ किया गया है, जिसके अंतर्गत टास्क फोर्स समिति का गठन जिला कलेक्टर, धार द्वारा किया गया था। टास्क फोर्स समिति की आज बैठक कलेक्टर प्रियंक मिश्रा की अध्यक्षता में गूगल मीट के माध्यम से संपन्न हुई। जिसमें मुख्य नगर पालिका अधिकारी जिला पर्यावरण अधिकारी, उप संचालक भू-अभिलेख पीथमपुर, जिला खनिज अधिकारी धार, म.प्र. औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड के प्रतिनिधि, मुख्य नगर पालिका अधिकारी पीथमपुर, क्षेत्रीय अधिकारी म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, इंदौर उपस्थित थे।

बैठक में टास्क फोर्स समिति द्वारा पूर्व में दिए गए निर्देशों का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। बैठक में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, इंदौर द्वारा पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुतिकरण किया गया। बैठक के दौरान कलेक्टर, धार द्वारा पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र के आसपास स्थित ग्राम पंचायतों के सरपंच व सचिव की बैठक आयोजित कर स्वच्छ पीथमपुर अभियान अंतर्गत सीमा में कार्य करने के निर्देश दिए गए।पीथमपुर नगर पालिका क्षेत्र में जल प्रदूषण नियंत्रण करने की प्रक्रिया को तेजी से लागू करने हेतु सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य शीघ्र गति प्रदान करने के निर्देश दिए गए। पत्थर खदानों से होने वाले वायु प्रदूषण को रोकने के निर्देश भी दिए गए। पत्थर खदानों से निकलने वाले डस्ट एवं पार्टिकल्स को नियंत्रित करने हेतु पक्की सड़कों के निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए।बैठक में औद्योगिक क्षेत्र में जल निकासी एवं वर्षा जल संचयन को सुनिश्चित करने हेतु म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं नगर पालिका पीथमपुर के संयुक्त जांच दल का गठन कर निरीक्षण करने एवं कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।स्वच्छ पीथमपुर अभियान अंतर्गत टास्क फोर्स समिति की अगली बैठक में संबंधित विभागों द्वारा किए गए कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए।कलेक्टर धार द्वारा म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड इंदौर एवं पर्यावरण टास्क फोर्स पीथमपुर को संयुक्त रूप से औद्योगिक क्षेत्रों के निरीक्षण कर कार्यवाही सुनिश्चित करने तथा रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
जिला पंचायत सीईओ, नगर पालिका सीएमओ, जिला खनिज अधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, उद्योग विभाग, श्रम विभाग एवं अन्य विभागों को पर्यावरण नियंत्रण हेतु संबंधित योजनाओं को लागू कराने के संबंध में जानकारी प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी गई।

जिला कलेक्टर द्वारा निर्देश दिए गए कि जिला पर्यावरण योजनाओं को विधिवत लागू कर समय-समय पर समीक्षा की जाए तथा सभी संबंधित विभागों की स्टेटस रिपोर्ट तैयार करें। यह बताया गया कि अभी तक कितना काम हो गया है, कितना शेष है और शेष काम कब तक पूरा होगा।
साथ ही, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला धार को यह कहा गया कि पीथमपुर के आसपास ग्राम पंचायतों का सर्वे कराकर यह सुनिश्चित किया जाए कि आसपास के ग्राम पंचायतों में कचरा कलेक्शन की क्या स्थिति है तथा इसमें किस प्रकार से सुधार किया जा सकता है, इस संबंध में कार्यवाही सुनिश्चित कराएं।

"> ');