बंद करे

स्वामित्व योजना के जिला स्तरीय कार्यक्रम में हितग्राहियों को प्रॉपर्टी कार्ड का वितरण किया जिले के 387 ग्रामों के 37 हजार 354 हितग्राही लाभान्वित हुए

विधायक नीना वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष सरदार सिंह मेड़ा, कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने शनिवार को जिला पंचायत सभागार में आयोजित स्वामित्व योजना के जिला स्तरीय कार्यक्रम में हितग्राहियों को प्रॉपर्टी कार्ड का टोकन स्वरूप वितरण किया। इस अवसर पर जिले के 387 ग्रामों के 37 हजार 354 हितग्राही लाभान्वित हुए।
         ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री जी के देश के कुछ चयनित हितग्राहियों के साथ संवाद का केन्द्रीय स्तरीय कार्यक्रम भी यहाँ आयोजित किया गया। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वामित्व योजना का उददेश्य ग्रामीण नियोजन के लिए सटीक भूमि रिकॉर्ड बनाने और संपत्ति संबंधी विवादों को कम करना है तथा इसी के साथ ग्रामीणों को बैंको से आसानी ऋण प्राप्त करने हेतु उनके भूमि स्वामित्व संबंधी रिकार्ड बनाना भी इसका प्रमुख लक्ष्य है। स्वामित्व योजना अंतर्गत जिला धार में कुल 1095 ग्रामों में चूना लाईन डलवाकर ड्रोन फ्लाई का कार्य कराया गया है, जिनमें पटवारी द्वारा घर-घर जाकर भूखण्ड की नाप (ग्राउंड दूथिंग) का कार्य किया जा रहा है।  ग्राउंड दुथिंग पश्चात हितग्राहियों के ROR एन्ट्री कर सहायक सर्वेक्षण अधिकारी के प्रथम व द्वित्तीय प्रकाशन पश्चात जिला सर्वेक्षण अधिकारी द्वारा अंतिम प्रकाशन पूर्ण किया जाता है। वर्तमान में जिले में कुल 790 ग्रामों के कुल 112731 हितग्राहियों के अंतिम अधिकार अभिलेख का प्रकाशन किया जा चुका है। पूर्व में योजनांतर्गत जिले की 9 तहसीलों के 403 ग्रामों के पात्र हितग्राही 75377 को स्वामित्व अधिकार पत्र (अधिकार अभिलेख) का वितरण किया जा चुका है। 
         कार्यक्रम में स्वामित्व योजना के तहत धार जिले की 9 तहसीलों में  12 मार्च 2024 से आज दिनांक तक कुल 387 ग्रामों में 37354 हितग्राहियों को प्रॉपर्टी कार्ड का वितरण किया गया है। इनमें कुक्षी तहसील के 39 ग्रामों को 5721 प्रॉपर्टी कार्ड का वितरण किया गया। इसी प्रकार गंधवानी के 38 ग्रामों को 1805, डही  के 5 ग्रामों को 13, धार के 71 ग्रामों को 9490,  बदनावर के 44 ग्रामों को 4794, मनावर के 98 ग्रामों को 7506, सरदारपुर के 10 ग्रामों को 1288, पीथमपुर के 39 ग्रामों को 2840 तथा धरमपुरी तहसील के 43 ग्रामों को 3897 प्रॉपर्टी कार्डों का वितरण किया गया है।

"> ');