स्वामित्व योजना पर फोकस करें, इसकी सभी पेंडेन्सी को दूर करें- कलेक्टर श्री मिश्रा
स्वामित्व योजना पर फोकस करें, इसकी सभी पेंडेन्सी को दूर करें। इस कार्य को पहली प्राथमिकता से करें। विकसित भारत संकल्प यात्रा में कृषको की ईकेवायसी तथा आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य को लेकर कार्य योजना तैयार करें। इस कार्य में यात्रा के रूट के अनुरूप कार्य करें और इस कार्य में पटवारी और जीआरएस को लगाए। यह निर्देष कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा ने गुरूवार को कलेक्टेªट सभागार में आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि सभी अनुभाग में भू-अर्जन के प्रकरणों का निराकरण करें। सभी एसडीएम जिनके यहॉ रेलवे के प्रकरण है वे इसकी लगातार मॉनीटरिंग करें। भू-अर्जन के प्ररकणों में निरंतर कार्यवाही होती रहे। आवासीय आवास योजना व धारणाधिकार के प्रकरणों का निराकरण समयसीमा में करें। उन्होंने कहा कि कोर्ट के प्रकरणों में लिए गए आदेषों की तामिली करवाएं। राजस्व वसूली के कार्य में कार्यवाही जारी रखे। सभी एसडीएम सीएम हेल्प लाईन में आगामी 3-4 दिन में प्रगति लाए। इस कार्य को फोकस कर कार्यवाही करें। ब्रिस्क के कार्य में लगातार कार्यवाही होती रहे, इसकी अनुभागवार समीक्षा की जाएगी। सभी राजस्व अधिकारी आरसीएमएस, नामांतरण, बटवारा, सीमांकन के प्रकरणों में कार्यवाही करें, कोई भी प्रकरण 6 माह से अधिक लंबित न रहे, इसका ध्यान रखे। मंदिरों के संधारण, लोक परिसम्पित्त, भूमि आंवटन के प्रकरणों का निराकरण करें। सभी राजस्व अधिकारी शेष रहे डायर्वशन के कार्य की डाटा इंट्री करें। जहॉ पर भी वनाधिकार पट्टों के दावे लंबित है उनका पोर्टल खुलने पर कार्यवाही करें। पीड़ित प्रतिकार योजना में सभी अपने यहॉ के प्रकरणों का प्रतिवेदन समय सीमा में भेजे। जल जीवन मिशन के अंतर्गत एजेंसी द्वारा जिन रोड को क्षतिग्रस्त किया है उनके रिस्टोरेषन का कार्य की मॉनीटरिंग करें। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अष्विनी कुमार रावत, सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार मौजूद रहे।