• सोशल मीडिया लिंक
  • साइट मैप
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

स्वामी विवेकानंद के जन्म-दिवस 12 जनवरी को होगा सामूहिक सूर्य-नमस्कार

स्वामी विवेकानंद के जन्म-दिवस 12 जनवरी को प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी युवा दिवस के रूप में मनाया जायेगा । युवा दिवस के मौके पर विद्यालयों, महाविद्यालयों और शिक्षण संस्थाओं में सामूहिक सूर्य-नमस्कार के आयोजन किये जायेंगे। सीईओ जिला पंचायत अभिषेक चौधरी ने बताया कि धार के क़िला मैदान में 12 जनवरी को प्रातः 9  बजे से सूर्य नमस्कार होगा।सामूहिक सूर्य-नमस्कार और इससे जुड़े कार्यक्रमों में स्वयंसेवी संगठनों और आम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये कहा गया है। इसी दौरान मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव का संदेश प्रसारित होगा। सामूहिक सूर्य-नमस्कार समस्त शिक्षण संस्थाओं में एक साथ, एक संकेत पर किया जायेगा।सामूहिक सूर्य-नमस्कार में स्थानीय जन-प्रतिनिधियों को आमंत्रित करने को कहा गया है। सामूहिक सूर्य-नमस्कार में योग और स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने के महत्व के बारे में भी बताया जायेगा।

"> ');