बंद करे

स्वामी विवेकानंद जयंती पर धार में युवा दिवस, सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित

स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर सोमवार को धार जिला मुख्यालय स्थित किला ग्राउंड में युवा दिवस के रूप में सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर, धार जिला कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा, जिला प्रशासन के अधिकारी, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में स्कूली विद्यार्थियों ने सहभागिता की। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद जी के वर्चुअल उद्बोधन के प्रसारण से हुआ। इसके पश्चात मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वर्चुअल माध्यम से युवाओं को संबोधित करते हुए योग एवं स्वस्थ जीवनशैली के महत्व पर प्रकाश डाला। उपस्थितजनों द्वारा सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार एवं योगाभ्यास किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर ने कहा कि वर्तमान समय में युवा वर्ग पुस्तकों की अपेक्षा मोबाइल पर अधिक समय व्यतीत कर रहा है, जिससे शारीरिक स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के वर्ष 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए युवाओं का स्वस्थ रहना अत्यंत आवश्यक है, इसके लिए योग को जीवन का अभिन्न अंग बनाना जरूरी है। धार जिला कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के विचार आज भी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। युवाओं को चाहिए कि वे अपना एक स्पष्ट लक्ष्य निर्धारित कर उसी दिशा में निरंतर आगे बढ़ें और भटकाव से दूर रहें। उन्होंने कहा कि योग साधना के महत्व को आज न केवल समाज बल्कि पूरा विश्व स्वीकार कर रहा है। यह अमृत काल युवाओं के लिए अवसरों से भरा है, जिसमें सक्रिय सहभागिता कर राष्ट्र निर्माण में योगदान देना आवश्यक है। कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को स्वास्थ्य, अनुशासन एवं राष्ट्र निर्माण के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया गया।

"> ');