बंद करे

स्वीप प्लान गतिविधियों का आयोजन

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन-2023 अंतर्गत जिले में महिलाओं में मतदान के प्रति जागरूकता लाने एवं मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने जिन मतदान केन्द्रों में महिला मतदाताओं का प्रतिशत कम रहा है विशेष तौर पर ऐसे स्थानों पर विशेष गतिविधियों का आयोजन किए जाने के निर्देश सभी परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना एवं पर्यवेक्षक को दिए है। कार्यक्रम में स्थानीय महिला मतदाताओं को अधिक से अधिक सम्मिलित किए जाने एवं कार्यक्रम आयोजन उपरांत प्रतिवेदन परियोजना अधिकारी के माध्यम से जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 28 व 29 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से समस्त ग्रामों में महिला मतदाताओं को पीले चावल देकर मतदान की तिथि से अवगत कराना व मतदान का महत्व बताना, 31 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से सभी ग्रामों में गर्भवती, धात्री माताओं से भेंट एवं मतदान केन्द्र तक पहुॅंचाने के संबंध में चर्चा, तथा 2 नवम्बर को दोपहर 12 बजे से सभी ग्रामों में मतदाता जागरूकता हेतु आंगनवाडी केन्द्र पर मेहंदी रचाओं कार्यक्रम आयोजित किए जाएगे।

"> ');