बंद करे

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत यातायात पुलिस ने नेहरू युवा केन्द्र स्वयंसेवकों को किया प्रशिक्षित

नेहरू युवा केन्द्र, धार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वाधान में सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गंत गुरुवार को यातायात पुलिस काॅन्फ्रेस हाॅल में नेहरू युवा केन्द्र स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित किया गया। यह 17 जनवरी तक चलेगा। इसके अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएगे जैसे संगोष्ठी, नुक्कड़ नाटक, यातायात नियमों की जानकारी, जागरूकता रैली आदि कार्यक्रम अलग-अलग दिनों मेें किए जाएगे। कार्यक्रम के दौरान धार यातायात पुलिस सुबेदार रोहित निकम द्वारा स्वयंसेवकों को सडक सुरक्षा हेतु नियम की जानकारी दी गई साथ ही दो पहिया वाहन चालकों को नियमित हेलमेट लगाने एवं चार पहिया वाहन चालको को सीट बेल्ट लगाने हेतु समझाया गया, नियमित हेलमेट, एवं सीट बेल्ट लगाकार यातायात नियमों का पालन कर अपनी एवं अपने परिवार की सुरक्षा करें। क्षेत्रिय परिवहन विभाग धार से दिनेश हारोड़ ने युवाओं को लाइसेंस प्राप्त करने के नियम एवं तरीको के बारे में अवगत किया। राष्ट्रीय सेवा योजना जिला धार संगठक डाॅ. के.एस. चैहान द्वारा युवाओं को स्वयं हेलमेट पहनने का संकल्प करने हेतु आग्रह कर स्वयंसेवी धर्म के सिध्दांतो का पालन करने हेतु प्ररित किया। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत नेहरू युवा केन्द्र के कुल 25 युवा स्वयंसेवक सड़क दुर्घटनाओं से बचाव हेतु जागरूक करेगें। जागरूकता अभियान में 18 वर्ष पूर्व बिना लाइसेंस के वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, घायलों की सदैव मदद करने, इमरजेंसी वाहनों को रास्ता देने, यातायात सिंग्नल तथा संकेत का पालन करने, वाहनों क पीछे हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अनिवार्य रूप से लगवाने के साथ -साथ सदैव यातायात नियमों का पालन करने के लिए जन जागरूक भी करेगें।

"> ');