सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न
दुर्घटना संभावित क्षेत्र में और अधिक संकेतक और रिफ्लेक्टर लगाएं। मेन रोड पर कट किए जाने वालों पर कार्यवाही करें और कट को बंद करें। यह निर्देश मंगलवार कलेक्टेªट सभागार में आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में अपर कलेक्टर श्री अश्विनी कुमार रावत ने दिए। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ इंद्रजीत बाकलवार व संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में जिले के ब्लैक स्पॉट पर अब तक किए गए सुधारात्मक कार्यों की समीक्षा की गई साथ ही अन्य सुधारात्मक प्रभावी उपायों को कार्यान्वित करने के निर्देश दिए। समस्त ब्लैक स्पॉट एवं अधिक दुर्घटना जनित क्षेत्रों का गंभीरता से विश्लेषण किया गया। साथ ही विगत दिनों जिले में घटित गंभीर सड़क दुर्घटनाओं के निरीक्षण की समीक्षा की गई । इसके साथ ही और अधिक सुधारात्मक कार्य किए जाने ,स्टीकर लागने के लिए अभियान चालू करके के निर्देश दिए गए। बैठक में बताया गया कि जिले में 11 से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह आयोजित किया जा रहा है। जिसमें अनेकों गतिविधियॉ आयोजित कर सुरक्षा के लिए जागरूक किया जा रहा है। बैठक में जिले मे सड़क दुर्घटनाओं के मामलो मे त्वरित चिकित्सा सेवा प्रणाली अधिक सदृढ़ करने के निर्देश दिए।