बंद करे

हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वूमेन जागरूकता अभियान में वन स्टॉप सेंटर धार द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन हुआ

कलेक्टर प्रियंक मिश्रा निर्देशानुसार भारत सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु मिशन शक्ति अंतर्गत संचालित हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वूमेन (DHEW) जागरूकता अभियान में वन स्टॉप सेंटर धार द्वारा विभिन्न गतिविधियों का जैसे शिविर सेमिनार जागरूकता कार्यक्रम, परामर्श, जेण्डर सवैदीकरण, दहेज प्रथा उन्मूलन, घरेलू हिंसा के रोकथाम एवं महिलाओं एवं बलिकाओं के लिए संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग सुभाष जैन के मार्गदर्शन में धार के कलसाड़ाखुर्द के आंगनवाड़ी केन्द्र पर शुक्रवार को जागरूकता कार्यक्रम की शुरूआत ग्राम की दादी नानी से दीप प्रज्जवलन व संरस्वती पूजन से किया गया। उपस्थित महिलाओं को लिंग आधारित हिंसा समाप्त करने के विषय पर चर्चा की गई की वर्तमान परिवेश में बेटीयों बेटों से किसी क्षेत्र में पीछे नही है। बेटीयों ने तो वह भी कर दिखाया जो बेटे नही कर पाये अतः उनके साथ किसी भी तरह का भेदभाव न करे और आगे बढने का पुरा अवसर प्रदान करें। साथ ही ग्राम तिरला के ज्ञानपुरा नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं के बीच सेमीनार का आयोजन किया गया विघार्थियों से बात की तो उन्हे कहा गया की वह लिंग आधारित हिंसा को समाप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है। क्योंकि वह नर्स बनने की ओर अग्रसर है तो उनके पास जब ईलाज के लिए लोग आयेगे तो वह भ्रूण लिंग परीक्षण, बेटी होने पर गर्भपात करवाने जैसे मुद्दों पर समझाईश देकर एक बेटी का जीवन बचा सके वही लिंग के आधार पर होने वाले घरेलू हिंसा की रोकथाम हेतु संचालित वन स्टॉप सेंटर द्वारा दी जाने वाली सहायता जैसे- पुलिस सहायता, आपातकालीन सहायता, कानूनी सहायता, परामर्श सहायता, स्वास्थ्य सेवा, आश्रय सहायता, साईबर हेल्पलाईन 1930, सी.एम. हेल्पलाईन 181, महिला हेल्पलाईन, पुलिस हेल्पलाईन, 112 विरष्ठ हेल्पलाईन 14567 आदि की जानकारी प्रदान की गई।

 

"> ');