बंद करे

‘हर घर जल सर्टिफिकेशन लक्ष्य’ जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक में बोले कलेक्टर प्रियंक मिश्रा

कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक में कहा कि हमारा लक्ष्य केवल योजनाओं का कंप्लीशन और हैंडओवर करना नहीं, बल्कि हर घर जल सर्टिफिकेशन सुनिश्चित करना है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रत्येक योजना का उद्देश्य तभी पूरा होगा, जब हर ग्रामीण परिवार को स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल की सुविधा प्राप्त हो जाएगी।कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि यदि किसी स्थान पर बिजली, राजस्व, भूमि अधिग्रहण, वन या पर्यावरण स्वीकृति से संबंधित कोई अवरोध हो, तो संबंधित विभागों के साथ तत्काल समन्वय स्थापित कर समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि अब इन कारणों का हवाला देकर देरी स्वीकार्य नहीं होगी। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि जिले में कुल 824 योजनाएँ 844 गाँवों में क्रियान्वित की जा रही हैं। इनमें से 748 योजनाएँ पूर्ण हो चुकी हैं, 73 पर कार्य प्रगति पर है, जबकि 620 योजनाओं का हैंडओवर किया जा चुका है और 128 योजनाएँ हैंडओवर से शेष हैं।धार डिवीजन की 13 तथा सरदारपुर डिवीजन की 35 योजनाएँ 15 नवम्बर तक पूर्ण कर ली जाएँगी, जबकि शेष योजनाएँ दिसम्बर 2025 तक पूरी कर ली जाएँगी।कलेक्टर ने निर्देश दिए कि दिसम्बर अंत तक सभी योजनाएँ पूरी की जाएँ और प्रति सप्ताह प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।73 स्थानों में से कुछ स्थानों पर अधिकारियों ने कुछ समस्याएँ बताई हैं। निर्देश दिए कि संबंधित विभागों से समन्वय कर समाधान करायें। कलेक्टर ने कहा कि जिले की सभी योजनाएँ हर घर जल सर्टिफिकेशन के लक्ष्य को ध्यान में रखकर पूर्ण की जाएँ। 

"> ');