• सोशल मीडिया लिंक
  • साइट मैप
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

हर घर तिरंगा अभियान के तहत कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान अंतर्गत जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री सुभाष जैन के निर्देशानुसार सोमवार को ग्राम देदला में आयोजित हर घर तिरंगा अभियान के तहत वन स्टॉप सेंटर सखी धार द्वारा महिलाओं के साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर चर्चा की गई। महिलाओं को बताया गया कि वर्तमान परिवेश में महिला एवं बाल विकास द्वारा बालिकाओं के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बालिका समृद्धि योजना, समेकित बाल विकास आदि संचालित की जा रही है। जिससे कि बालिकाओं को स्वास्थ्य, शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा। साथ ही आत्मनिर्भर बनाना है कि केरियर काउंसलिंग एवं अन्य योजनाओं से जोड़कर सभी को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। महिला बाल विकास भरपूर प्रयास कर रहे हैं । बेटियां पढ़ लिखकर आगे बढ़ सके और अपना भविष्य उज्ज्वल बना सके । अतः अपनी बेटियों को इन योजनाओं से जोड़े और आगे बढ़ाये, किसी भी बालिका का बाल विवाह न होने दें । साथ ही वन स्टॉप सेंटर द्वारा किसी भी हिंसा से पीड़ित होने वाली महिला एवं बालिकाओं को दी जाने वाली सहायता की जानकारी प्रदान की गई साथ ही। 100 डायल पुलिस हेल्प लाइन, 181 महिला हेल्पलाइन नंबर, 1930 साइबर क्राइम, 14567 वरिष्ठ हेल्प लाइन नंबर, 112 हेल्प लाइन नंबर आदि की जानकारी भी दी गई।

"> ');