बंद करे

हर दिन हर किसी के लिए आयुर्वेद की थीम पर आशा कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण संपन्न हुआ

संचालनालय आयुष भोपाल मध्य प्रदेश के आदेश अनुसार एवं कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा के निर्देशन में शुक्रवार को जिला आयुष कार्यालय धार में आयोजित ‘हर दिन हर किसी के लिए आयुर्वेद’ की थीम पर आधारित आशा कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर देदला,सिरसी एवं खोड़खेड़ा की आशा कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण संपन्न हुआ । प्रशिक्षण में मुख्य अतिथि के रूप में सीएमएचओ डॉ. गेहलोत ने आशा कार्यकर्ताओं से उनके कार्य के बारे में चर्चा कर उन्हें कार्य के प्रति प्रोत्साहित किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए । साथ ही जिला आयुष अधिकारी डॉ रमेश चंद्र मुवेल ने आशा कार्यकर्ताओं को आयुष हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में होने वाली गतिविधियों की जानकारी दी! दिनचर्या ,ऋतुचर्यऻ, आहार, गर्भवती परिचर्या, पंचकर्म थेरेपी, औषधीय पौधे आदि के बारे में आशा कार्यकर्ताओं को जानकारी दी गई! प्रशिक्षण में डाॅ. जयप्रकाश सिंदड़ा (CAMO), डॉ. रणछोड़ बघेल(CAMO) ,डॉ. प्रिया कनेल ( CAMO) द्वारा संपन्न किया!

"> ');