होमगार्ड कार्यालय धार में सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स को नागरिक सुरक्षा का प्रशिक्षणआयोजित
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशानुसार आज डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड कार्यालय धार में पूर्व में चयनित 40 सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स को नागरिक सुरक्षा से संबंधित विशेष प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण मुख्यालय द्वारा निर्धारित प्रोग्राम के तहत डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट आर. पी. मीना के नेतृत्व में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण सत्र में प्लाटून कमांडर श्री राजकुमार कटारे एवं श्री अशोक चौधरी के साथ-साथ एसडीईआरएफ और होमगार्ड की संयुक्त टीम ने भाग लिया। इस दौरान वॉलिंटियर्स को नागरिक सुरक्षा की 12 प्रमुख सेवाओं, हवाई हमले के पूर्व, दौरान एवं पश्चात सायरन द्वारा दी जाने वाली चेतावनियों, ब्लैकआउट के समय बरती जाने वाली सावधानियों तथा प्राथमिक उपचार से संबंधित उपयोगी जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण का उद्देश्य आपदा की स्थिति में तत्परता से कार्य करने वाले प्रशिक्षित वॉलिंटियर्स तैयार करना है, जिससे जनसामान्य की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।