होमगार्ड तथा नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस समारोह मनाया
डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेन्ट होमगार्ड धार में बुधवार को 77वॉ होमगार्ड तथा नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेन्ट श्री अमरसिंह राठौर थे। समारोह में होमगार्ड/एसडीईआरएफ के तीन प्लाटूनों को सम्मिलित कर परेड का आयोजन किया गया। जिसका नेतृत्व स्वयंसेवी प्लाटून कमाण्डर श्री विश्रामसिंह चौहान एवं हवलदार स्टोरमेंन श्री प्रकाशचन्द्र सेन के द्वारा किया गया। इसके उपरांत अतिथि श्री राठौर द्वारा महामहिम राष्ट्रपति, गृह सचिव भारत सरकार एवं महानिदेशक मध्यप्रदेश होमगार्ड के संदेशो का वाचन किया गया। कार्यक्रम के दौरान आम नागरिक, कार्यालय कर्मचारी एवं होमगार्ड/एस०डी०ई०आर०एफ० के जवान उपस्थित रहे। तत्पश्चात ए०एस०आई० (एम०) ज्योति बारिया के द्वारा मुख्य अतिथि एवं उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों का आभार प्रकट किया गया। उपस्थित गणमान्य नागरिकों द्वारा कार्यक्रम की सराहना की गई।