बंद करे

होमगार्ड तथा नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस समारोह मनाया

डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेन्ट होमगार्ड धार में शुक्रवर को 78वॉ होमगार्ड तथा नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। जिसके मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह थे। इस समारोह में होमगार्ड के चार प्लाटूनों को सम्मिलित कर परेड का आयोजन किया गया। जिसका नेतृत्व प्लाटून कमाण्डर अश्विन चौधरी द्वारा किया गया। इसके उपरांत मुख्य अतिथि के द्वारा महामहिम राष्ट्रपतिजी, प्रधानमंत्री जी, गृह मंत्री जी एवं महानिदेशक अग्नि सेवा, नागरिक सुरक्षा एवं गृह रक्षक गृह मंत्रालय भारत सरकार के संदेशों का वाचन किया गया। इस अवसर पर वर्ष के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारी एवं जवानों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। तत्पश्चात डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेन्ट आरपी मीना के द्वारा मुख्य अतिथि एवं उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों का आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम के दौरान आम नागरिक एवं होमगार्ड, एसडीईआरएफ के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे। उपस्थित गणमान्य नागरिकों द्वारा कार्यक्रम की सराहना की गई।

"> ');