अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी ज्योति चौहान को रेड क्रॉस से मिली सहायता जनसुनवाई में आग्रह करने पर कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने सौपा 1.50 लाख का चेक 4 बार भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी ज्योति को घुटने की सर्जरी के लिए सहायता मिली
धार जिले की अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी कुमारी ज्योति चौहान को कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने रेड क्रॉस सोसायटी से 1.50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। इस संबंध में आज ज्योति ने जनसुनवाई में उपस्थित होकर मदद का आग्रह किया था। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने उन्हें ₹1.50 लाख का चेक सौपा। ज्योति चौहान, जो चार बार भारतीय सीनियर महिला फुटबॉल टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं, मध्य प्रदेश की पहली महिला खिलाड़ी हैं जिन्होंने यूरोप के क्लब दिनामो ब्यूवर्ग से खेला है। अभ्यास के दौरान उन्हें बाएं पैर के घुटने में गंभीर चोट आई थी, जिसके बाद बड़ौदा के स्टर्लिंग हॉस्पिटल में उनकी सर्जरी की गई। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उन्होंने सहायता की मांग की थी। उनकी इस जरूरत को देखते हुए कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने रेड क्रॉस सोसायटी से 1.50 लाख रुपए की मदद मंजूर की। ज्योति चौहान ने इस सहायता के लिए प्रशासन और कलेक्टर श्री मिश्रा का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह सहयोग उनके खेल करियर को आगे बढ़ाने में मदद करेगा।