• सोशल मीडिया लिंक
  • साइट मैप
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस पर आज म्यूजियम वॉक का आयोजन

मध्य प्रदेश शासन के संस्कृति विभाग के  संचालनालय पुरातत्व, अभिलेखागार व संग्रहालय द्वारा अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस 18 मई को मनाया जाएगा। इस मौके पर अलग-अलग जिलों में अलग-अलग आयोजन होने जा रहे हैं। इसके तहत धार के जिला पुरातत्व संग्रहालय किला परिसर में 18 से  22 मई तक म्यूजियम वॉक का पांच दिवसीय आयोजन किया जाएगा।  इसके साथ ही संग्रहालय के क्षेत्र में कार्य करने वाले विशेष व्यक्तियों एवं संग्रहकर्ताओं का सम्मान भी किया जाएगा।

"> ');