अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष पर सेमिनार संपन्न
सहकारिता विभाग धार के सहयोग से जिला सहकारी संघ द्वारा धार जिले की कुक्षी तहसील में सहकारी समितियां एक बेहतर विश्व का निर्माण करती है- विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बहुउद्देशीय सहकारी संस्था के वरिष्ठ किसान श्री रतन सिंह रामा ने की। कार्यक्रम में बैंक के शाखा प्रबंधक श्री महेश पाटीदार ने बैंक की योजनाओं की जानकारी दी। संस्था प्रशासक एवं सहकारिता विभाग के वरिष्ठ अंकेक्षण अधिकारी श्री प्रताप सिंह कनेश ने संस्था का परिचय देते हुए उसकी वसूली के बारे में बताया। तत्पश्चात इफको के प्रतिनिधि श्री जितेंद्र ने इफको द्वारा नैनो खाद की उपयोगिता के विषय में बताते हुए किसानों को उसके रखरखाव से संबंधित जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि सहकारी प्रशिक्षण केंद्र इंदौर के पूर्व प्राचार्य केएल राठौर द्वारा अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के विषय सहकारी समितियां बेहतर विश्व का निर्माण करती है, के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन जिला सहकारी संघ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शुभेंद सिंह पवार ने किया एवं आभार बी पैक्स सहकारी संस्था की प्रबंधक सुश्री अनिष्का एसके ने माना। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कृषकगण मौजूद थे।