बंद करे

अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस अंतर्गत रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अंतर्गत 2 से 11 अक्टूबर तक 10 दिवसीय कार्यक्रम का अयोजन जिले भर में किया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरूवार को बालिकाओं के टेलेंट शो एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें आदिवासी सीनियर बालिका छात्रवास धार में बालिकाओं के साथ रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के माध्यम से बालिकाओं को विभाग से जुडी योजनाएं बाल अधिकार एवं बाल संरक्षण के विषयों पर जानकारी दी गई। साथ ही जन जागरूकता के लिए बालिकाओं के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बाल विवाह, बालश्रम, कन्या भ्रुण हत्या जैसे विषयों पर चित्रकला और रंगोली बनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन मार्गदर्शन में किया गया। जिले में संचालित समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों पर इन 10 दिवसीय जागरूकता अभियान अंतर्गत बालिकाओं, पालकगण, जनप्रतिनिधियों, शासकीय अधिकारी, कर्मचारियों के द्वारा बेटियों का पूजन, बेटियों के नाम पर पौधारोपण, बालिका जन्मोत्सव, बालिकाओं के माता, पिता के साथ सेल्फी, स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कौशल प्रशिक्षण पर जागरूकता का अयोजन किया गया।

"> ');