अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सामूहिक योग का हुआ आयोजन
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारतीय खेल प्राधिकरण(SAI) जेतपुरा धार में सामूहिक योग का आयोजन संपन्न हुआ। उक्त आयोजन में धार विधायक नीना वर्मा, धरमपुरी विधायक कालूसिंह ठाकुर, जिला पंचायत अध्यक्ष सरदार सिंह मेड़ा, मनोज सोमानी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सविता झानिया, एडीएम अश्विनी कुमार रावत , एएसपी डॉ इंद्रजीत बाकलवार सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी छात्र-छात्राएं एवं गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे। आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देशव्यापी कार्यक्रम और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम एलईडी के माध्यम से देखा गया। आयोजित सामुहिक योगा अभ्यास में प्रार्थना चालन क्रिया, योगासन ताड़ासन, वृक्षासन पादहस्तासन, अर्धचक्रासन, त्रिकोणासन भद्रासन वज्रासन वीरासनअर्ध उष्ट्रासन,उष्ट्रासन, शशांकासन, उत्तान मंडूकासन मरीच्यासन, वक्रासन, मकरासन, भुजंगासन शलभासन, सेतुबंधासन, उत्तानपादासन, अर्धहलासन पवनमुक्तासन शवासन, कपालभाति-प्राणायाम, नाड़ीशोधन या अनुलोम विलोम प्राणायाम, शीतली प्राणायाम, भ्रामरी प्राणायाम, ध्यान, संकल्प आदि किया गया।