बंद करे

अखाड़ा में 33/11 केवी, 5 एमवीए उपकेन्द्र का लोकार्पण प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बोले क्षेत्र को मिलेगी सुदृढ़ विद्युत आपूर्ति

प्रदेश के नगरीय प्रशासन विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कुक्षी अनुभाग के ग्राम अखाड़ा में 33/11 केवी क्षमता 5 एमवीए के नवीन विद्युत उपकेन्द्र का लोकार्पण किया। नए उपकेन्द्र के प्रारंभ होने से क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति और अधिक सुदृढ़ होगी, लगातार वोल्टेज मिलेगा तथा ग्रामीणों को बेहतर सेवाओं का लाभ प्राप्त होगा। लोकार्पण कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष सरदार सिंह मेढ़ा भी उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा आर.डी.एस.एस. योजना के तहत आवश्यक राशि उपलब्ध कराई गई है, जिसके कारण देश का कोई घर या खेत विद्युत आपूर्ति से वंचित नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि सुदृढ़ बिजली व्यवस्था से किसानों को लाभ होगा और वे दो से तीन फसलें लेने में सक्षम होंगे। मंत्री ने जानकारी दी कि क्षेत्र में दो और उपकेन्द्र शीघ्र ही निर्मित किए जाएंगे। उन्होंने याद दिलाया कि वर्ष 2004 में ऊर्जा मंत्री पदभार ग्रहण करने के समय प्रदेश में विद्युत उत्पादन 4,000 मेगावाट था, जो अब बढ़कर 24,000 मेगावाट तक पहुंच गया है।उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शैक्षणिक सुविधाओं के विस्तार से युवाओं ने अनेक शासकीय पदों पर सफलता अर्जित की है। यह सरकार की रीति-नीति का परिणाम है कि समाज के हर क्षेत्र में विकास स्पष्ट दिखाई दे रहा है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दें, क्योंकि सरकार हर कदम पर सहयोग के लिए तत्पर है। क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के प्रति सरकार कृतसंकल्पित है। बताया गया कि आर.डी.एस.एस. योजना के अंतर्गत धार जिले में 126 करोड़ रुपए की लागत से 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र, अतिरिक्त वितरण ट्रांसफार्मर स्थापना, 33 केवी/11 केवी/LT लाइनों का निर्माण एवं सबस्टेशन रिनोवेशन कार्य किए जा रहे हैं। जिले में 33/11 केवी क्षमता वाले कुल चार विद्युत उपकेन्द्रों का निर्माण स्वीकृत है, जिनमें सरदारपुर विधानसभा के ग्राम जौलाना तथा गंधवानी विधानसभा के ग्राम अखाड़ा में निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। ग्राम केशवी एवं जोगर्डी में निर्माण कार्य जारी है। ग्राम अखाड़ा में 2.74 करोड़ रुपए की लागत से बने 5 एमवीए क्षमता के नए उपकेन्द्र से कुल 22 ग्रामों — अखाड़ा, झाबा, महेशरा, झिरपनिया, पिपरियापानी, ढिलवानी, घोटियादेव, बावड़िया, खेरवा, चिकापोटी, घोड़ा, चितावरा, कांटी, पाड़ल्या, घुमिया, बोरकुई, बाणदा, करकदा, घटबोरी, पिपलवा, थाना एवं चिचबा — को गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित होगी। इससे न केवल वोल्टेज समस्या का समाधान होगा बल्कि वर्तमान में विद्युत प्रदाय कर रहे बाग उपकेन्द्र का भार भी कम होगा। जिले में 541 अतिरिक्त वितरण ट्रांसफार्मरों की स्थापना स्वीकृत है, जिनमें से 353 का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। शेष 188 ट्रांसफार्मरों की स्थापना प्रगति पर है। कुक्षी एवं गंधवानी तहसील में आर.डी.एस.एस. योजना के अंतर्गत 48.28 करोड़ रुपए की लागत से उपकेन्द्र निर्माण, वितरण ट्रांसफार्मर स्थापना, लाइन निर्माण एवं सबस्टेशन रिनोवेशन कार्य संचालित किए जा रहे हैं।

"> ');