बंद करे

अग्निवीर ऑन लाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा हेतु रजिस्ट्रेशन 22 मार्च तक

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) 2024-25 सेना भर्ती कार्यालय महू ने अग्निवीर भर्ती 2024-25 के लिए ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा (कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई)) का नोटिफिकेशन www.joinindianarmy.nic.in बेवसाइड पर जारी किया है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया की अंतिम तारीख 22 मार्च तक निर्धारित है। भर्ती के लिए ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा अप्रैल तथा मई महीने में होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि इंदौर और उज्जैन संभाग के 15 जिलों आगर मालवा, अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, देवास, धार, झाबुआ, इंदौर, खंडवा, खरगोन, मंदसौर, नीमच, रतलाम, शाजापुर और उज्जैन के इच्छुक युवा उम्मीदवार भारतीय सेना की अधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर क्लर्क तथा स्टोर कीपर टेक्निकल, अग्निवीर ट्रेडमैन आठवीं पास, अग्निवीर ट्रेडमैन दसवीं पास, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर महिला (सेना पुलिस), नर्सिंग असिस्टेंट/नर्सिंग असिस्टेंट वेट, सिपाही फार्मा, हवलदार एस. ए. सी. और धर्मगुरु के लिए कर सकते हैं। सभी इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि उम्मीदवार अपना यूजर आईडी और पासवर्ड भारतीय सेना की वेबसाइट पर बनाकर रखें, जिससे पंजीकरण करते समय ज्यादा समय नहीं लगे। पंजीकरण करते समय किसी तरह की समस्या होने पर किसी भी स्पष्टीकरण सहायता के मामले में उम्मीदवार सेना भर्ती कार्यालय, नजदीक मुख्य पोस्ट ऑफिस बेकरी रोड महू में सोमवार से शुक्रवार (छुट्टी को छोड़कर) सुबह 10 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक एवं दूरभाष नंबर 07324-299307/7648815570 सम्पर्क कर सकते है।

"> ');