अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रशिक्षण के दौरान प्रदाय किये गये फार्म 12क 20 अप्रैल तक जमा कराये
लोकसभा आम निर्वाचन 2024 हेतु अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र (EDC) हेतु फार्म 12क प्रशिक्षण के दौरान प्रदान किये गये थे। उक्त फार्म 12क संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों से भरवा कर ईपिक कार्ड की छायाप्रति अवश्य संलग्न कराते हुवे संबंधित सहायक रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय अथवा विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण स्थल अथवा नोडल ऑफिसर डाक मतपत्र एवं श्रम पदाधिकारी धार में से किसी भी एक स्थान पर जमा कराये जाना है । अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अश्विनी कुमार रावत ने नोडल ऑफिसर डाक मतपत्र एवं श्रम पदाधिकारी धार एवं समस्त विभाग/कार्यालय प्रमुख को अपने विभाग के अधिन अधिकारियों/कर्मचारियों को उक्त फार्म 12क नियत स्थान पर 20 अप्रैल तक अनिवार्य रूप से जमा कराये जाने हेतु निर्देशित किया जाना सुनिश्चित करावें ।