बंद करे

अन्तर्राष्ट्री्य माहवारी स्वच्छता दिवस के उपलक्ष्य में सहभागिता संवाद का आयोजन हुआ

अन्तर्राष्ट्री्य माहवारी स्वच्छता दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य  विभाग एवं जिला प्रशासन के निर्देशानुसार जिले के समस्त ग्रामों में माहवारी के दौरान तनाव और अवसाद प्रबंधन की जानकारी के लिए जिले के समस्त ग्रामों में तथा नगर पंचायतों में सहभागिता संवाद का आयोजन किया गया। आयोजन में मुख्य् रूप से स्वास्थ्य  तथा महिला बाल विकास विभाग के मैदानी स्तर पर कार्यरत अमले द्वारा महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं को माहवारी के दौरान क्या-क्या सावधानियां रखी जाना चाहिए। साथ ही व्यक्तिगत स्वच्छाता कैसे रखें इस संबंध में विस्तार से जानकारियां दी गई । समस्त परियोजनाओं में परियोजना स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन किया गया तथा जिला मुख्यालय पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गंजीखाना में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
       कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी सुभाष जैन, परियोजना अधिकारी सीमा देशपाण्डे, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक डॉ. नम्रता पंचोली, असिस्टेंट प्रोजेक्टे मैनेजर वंदना वर्मा, एल.एच.व्ही. शशि दुबे के साथ-साथ स्वास्थ्य केन्द्र की ए.एन.एम. नीलु, जयश्री कौशल तथा अन्य सहयोगी स्टॉफ एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं, सहायिकाएं तथा बड़ी संख्या में किशोरी बालिकाएं एवं महिलाएं उपस्थित रही। श्रीमती देशपाण्डे द्वारा माहवारी के संबंध में विस्तृत चर्चा करते हुए बताया कि माहवारी के दौरान व्यतिगत स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखना चाहिए। कभी-कभी कुछ महिलाओं को माहवारी के समय चिड़चिड़ापन, दर्द, तनाव आदि की शिकायतें होती हैं उनसे घबराने की आवश्यकता नहीं है बल्कि उनका सही प्रबंधन सभी को आना चाहिए । चिकित्सक डॉ. पंचोली द्वारा किशोरी बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा बालिकाओं का बी.पी., हीमोग्लोबिन, एनीमिया के साथ-साथ सिकलसेल का टेस्ट भी किया गया । कार्यक्रम में उपस्थित सभी बालिकाओं का वजन तथा उंचाई ली गई एवं उनके प्रश्नों का समाधान किया गया। कार्यक्रम के दौरान किशोरी बालिकाओं ने बड़े उत्साह से भाग लिया तथा अपनी समस्याओं का उपचार तथा सलाह प्राप्त की। कार्यक्रम में सेनेटरी पेड के सही उपयोग तथा सस्ती दर पर आंगनवाड़ी केन्द्रों से कैसे प्राप्त  कर सकते हैं साथ ही उपयोग के पश्चात् सेनेटरी पेड के निपटान के संबंध में भी जानकारी प्रदान की गई।

"> ');