बंद करे

अपर कलेक्टर द्वारा जिला स्तरीय समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्न

कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा के निर्देशन में एवं एडीएम श्री संजीव कुमार पांडे की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की बैठक बुधवार को आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि नगर पालिका धार द्वारा शासन के दिशा निर्देशों के अनुरूप दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना के संचालन हेतु संस्था चयन की प्रक्रिया संपन्न की गई। शासन द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार ई-टेंडरिंग प्रक्रिया अपनाई गई, जिसमें 18 अक्टूबर 2025 को ई-टेंडर आमंत्रित किए गए तथा 6 नवम्बर 2025 को बिड ओपनिंग की गई। ई-टेंडरिंग के माध्यम से केवल एक संस्था “लायंस क्लब धार” का आवेदन प्राप्त हुआ। जिला स्तरीय समिति द्वारा संस्था के जीवित पंजीयन, विगत पाँच वर्षों की ऑडिट रिपोर्ट, न्यूनतम 25 लाख रुपये के टर्नओवर, सामाजिक कार्यों का अनुभव, अन्य योजनाओं के संचालन का अनुभव एवं ब्लैकलिस्ट न होने संबंधी तथ्यों का परीक्षण किया गया। मूल्यांकन में संस्था को निर्धारित 80 में से 80 अंक प्राप्त हुए। जिला स्तरीय समिति की अनुशंसा उपरांत नगर पालिका परिषद धार द्वारा शासन के निर्देशों के अनुरूप लायंस क्लब धार का चयन दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना के संचालन हेतु किया गया। चयनित संस्था द्वारा 17 फरवरी 2025 से 17 अगस्त 2025 तक पूर्व में योजना का सफल संचालन किया गया, जिसमें किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त नहीं हुई। सभी के द्वारा इस पर सहमति प्रदान की गई। चयनित संस्था द्वारा शासन द्वारा निर्धारित मात्रा अनुसार प्रतिदिन भोजन वितरण किया जाएगा, जिसमें दाल, सब्जी, 5 रोटी एवं चावल निर्धारित ग्राम मात्रा में उपलब्ध कराए जाएंगे। योजना का उद्देश्य जरूरतमंद एवं गरीब वर्ग को स्वच्छ, सस्ता एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराना है। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नेहा बोडाने श्री अनंत अग्रवाल, सीएमओ सहित समिति के सदस्य एवं अन्य संबंधित अधिकारी गण मौजूद रहे।

 

"> ');