बंद करे

अपर कलेक्टर ने जनसुनवाई में समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को आवेदनों के निराकरण के दिए निर्देश* *जनसुनवाई में आए कुल 77 आवेदन

अपर कलेक्टर श्री संजीव केशव पांडेय ने मंगलवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में आवेदकों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण के लिए निर्देश दिए। इस जनसुनवाई में कुल 77 आवेदन प्राप्त हुए। इस जनसुनवाई में नौगांव धार निवासी प्रहलाद पिता अमरसिंह ने बीपीएल राशन कार्ड बनवाने के संबंध में आवेदन दिया। इस पर अपर कलेक्टर द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धार को पात्रतानुसार आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। इसी प्रकार धार तहसील के ग्राम जामन्दा के रोहित ने आरोग्य नर्सिंग होम सादलपुर में कराए गए इलाज के बाद डिस्चार्ज कार्ड दिलवाने व सरदारपुर तहसील के ग्राम खुटपला के गोविन्द ने अपनी निजी कृषि भूमि पर जबरन अतिक्रमण कर रास्ता बंद करने की शिकायत तथा जान से मारने की धमकी देने पर आवश्यक कार्यवाही किए जाने के संबंध में आवेदन दिया गया। धार तहसील के ग्राम अकोलिया के दिनेश खराड़ी ने अनुकंपा नियुक्ति दिलाने, धार के परदेशी मोहल्ला के निवासियों ने भोई धर्मशाला के पिछे शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा को हटवाने, सरदारपुर तहसील के ग्राम कंजरोटा के निवासियों ने शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर प्लाट काटकर बेचने पर आवश्यक कार्यवाही किए जाने, शहर के नागरिकों ने मुख्य चौराहों से अतिक्रमण हटाने इत्यादि के संबंध में आवेदन दिया। इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना, संबल योजना व लाडली बहना योजना का लाभ दिलवाने, अवैध रूप से कब्जा की गई भूमि का कब्जा वापस दिलवाने, बीमारी हेतु आर्थिक सहायता राशि का लाभ दिलवाने, निजी जमीन पर जबरन कब्जा करने, मुआवजा राशि का लाभ दिलाने इत्यादि संबंधी विभिन्न समस्याएं एवं मांग संबंधी आवेदन प्राप्त हुए। अपर कलेक्टर श्री संजीव केशव पांडेय ने सबंधित अधिकारियों को उक्त आवेदनों को निराकृत करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री राहुल गुप्ता ने भी नागरिकों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारी को निराकरण हेतु निर्देश दिए । इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे ।

"> ');