अब कोर्ट भी होगा ऑनलाइन
उच्च न्यायालय जबलपुर के निर्देशानुसार ज़िलो में पदस्थ अधिकारियों/नोडल ऑफिसर को ई-कोर्ट एप्लिकेशन एवं पोर्टल का प्रशिक्षण ज़िला ई –गवर्नेंस सोसाइटी धार,जनपद पंचायत के पास स्थापित ई –दक्ष केंद्र में आयोजित किया गया। जिसमे ई-कोर्ट एप्लिकेशन एवं पोर्टल पर उपलब्ध विभिन्न सेवाओ जैसे ई फाइलिंग 3.0, कोर्ट फीस, केस स्टेटस की जानकारी , उच्च न्यायालय तथा ज़िला न्यायालय एवं सत्र न्यायालय की विभिन्न सेवाओ की जानकारी ज़िले के आधिकारियों एवं कर्मचारियो को प्रदान की जा रही हैं । उक्त प्रशिक्षण में ज़िला पंचायत, आईटीआई, सहकारिता , मत्स्य, पेंशन कार्यालय, ज़िला कोषालय , श्रम विभाग आदि के आधिकारियों एवं कर्मचारियो ने भाग लिया| प्रशिक्षण वरिष्ठ प्रशिक्षक श्रीमति रेखा अग्रवाल एवं प्रशिक्षक श्रीमति श्वेता मौर्य द्वारा प्रदाय किया गया |