अब पेंशनर्स अपने घर बैठे डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकेंगे
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक द्वारा पेंशनर्स के लिए डिजिटल जीवन उनके द्वार पर बनाया जाता है। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) एवं डाक विभाग द्वारा पेंशनर्स के लिए एक सुविधा-सम्पन्न सेवा प्रारंभ की गई है। जिसके अंतर्गत अब पेंशनर्स अपने घर बैठे Digital Life Certificate (डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र) प्राप्त कर सकते हैं। डाक विभाग की वरिष्ठ प्रबंधक कृतिका अरोरा ने बताया कि यह सेवा विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखकर शुरू की गई है, ताकि उन्हें प्रमाण पत्र के लिए बैंक या पेंशन कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़ें। डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र के मुख्य फायदे पेंशनर्स को पेंशन विभाग या किसी बैंक में व्यक्तिगत रूप से जाने की आवश्यकता नहीं है। पूरी प्रक्रिया कागज रहित (Paperless) है। तुरंत प्रमाण आईडी और जीवन प्रमाण पत्र की उपलब्धता, मामूली सेवा शुल्क मात्र 70 रूपये में मिलेगी। प्रमाणपत्र प्राप्त करने की सरल प्रक्रिया पेंशनर्स अपने नजदीकी डाकघर में जाकर या अपने डाकिये से संपर्क कर यह सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए निम्न जानकारी उपलब्ध कराना आवश्यक है। इनमें पेंशनर्स का पीपीओ नंबर, पेंशन वितरण विभाग का नाम,, बैंक खाता विवरण, मोबाइल नंबर तथा आधार नंबर की आवश्यक है। उक्त जानकारी देने के पश्चात, फेस ऑथेंटिकेशन के माध्यम से पेंशनर का डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र तुरंत तैयार किया जाता है तथा दिए गए मोबाइल नंबर पर प्रमाण आईडी उपलब्ध कराई जाती है। यह पहल “आपके द्वार सेवा” के लक्ष्य को साकार करती है, जिससे वरिष्ठ नागरिकों को सुविधा, समय की बचत और सहज डिजिटल अनुभव प्राप्त हो सके।