बंद करे

अभ्युदय एम.पी. ग्रोथ समिट-2025″ में इन्दौर संभाग को 26140 करोड़ की औद्योगिक इकाईयों की मिली सौगात, विगत् दो वर्षों में वर्तमान सरकार द्वारा औद्योगिक विकास पर अत्यन्त जोर दिया गया, “अभ्युदय एम.पी. ग्रोथ समिट-2025” का आयोजन किया गया

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मध्यप्रदेश को सम्पन्न सुखद और सांस्कृतिक मध्यप्रदेश बनाए जाने के दीर्घकालीन लक्ष्य की प्राप्ति के लिए निरन्तर प्रदेश में चहुमुखी औद्योगिक विकास के प्रयास किए गए। प्रदेश के हर संभाग में औद्योगिक समिट रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव, टेक कॉन्क्लेव अथवा ग्रोथ समिट के रूप में की गई। देश के विभिन्न राज्यों एवं विदेशी निवेश आकर्षित करने हेतु मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में लगातार कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रारंभ से ही यह लक्ष्य निर्धारित किया गया था कि जो भी निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो उसका धरातल पर आना सुनिश्चित किया जावें और जिन इकाईयों को उनके द्वारा आशय पत्र जारी किए गए उनका भूमि पूजन एवं लोकार्पण उन्हीं के द्वारा किया जावें। इस हेतु उद्योगों को हर प्रकार की सुविधाएँ उपलब्ध कराई जायें एवं सिंगल विण्डो पद्धति के माध्यम से सभी अनुमतियाँ निर्धारित समय सीमा में इकाईयों को प्रदान की जायें। इसी कड़ी में वर्ष 2025 को उद्योग एवं रोजगार वर्ष घोषित किया गया था। स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म दिवस के अवसर पर 25 दिसम्बर 2025 को ऐतिहासिक नगरी ग्वालियर में केन्द्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में “अभ्युदय एम.पी. ग्रोथ समिट-2025” का आयोजन किया गया। जिसका संभाग स्तरीय कार्यक्रम पीथमपुर, जिला-धार में आयोजित किया गया। जिसमें संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े, कार्यकारी संचालक, एम.पी.आई.डी.सी., क्षेत्रीय कार्यालय, इन्दौर श्री हिमांशु प्रजापति, अध्यक्ष पीथमपुर औद्योगिक संगठन डॉ. गौतम कोठारी एवं अध्यक्ष, लघु उद्योग भारती, धार श्री राजेश जैन की उपस्थिति में इन्दौर संभाग की 80 औद्योगिक इकाईयों का वर्चुअल लोकार्पण/भूमि पूजन/आशय पत्र वितरण किए गए। उक्त इकाईयों द्वारा 26,140 करोड़ का निवेश एवं 62952 रोजगार प्रस्तावित किए गए है, जिनमें कुछ मुख्य नाम श्याम सेल एण्ड पॉवर लिमिटेड, हिलियोन ग्रुप, शक्ति एनर्जी सोल्यूशन लिमिटेड, अल्टीस इण्डस्ट्रीज, सुरजमल टी, अलू प्रोपेक, फ्लेक्सी लेम, फेयरशील एण्ड क्लोजर्स, निमाड़ ग्रीन एनर्जी एवं मध्यभारत फॉस्फेट शामिल है जिनके द्वारा इन्दौर संभाग में वृहद स्तर पर निवेश किया जा रहा है। गृह मंत्री के भाषण में इंदौर संभाग की मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक परियोजना एवं पीएम मित्रा पार्क से होने वाले लाभों का उल्लेख किया गया। कार्यक्रम में संभाग आयुक्त डॉ सुदाम खाड़े ने अपने उद्बोधन में कहा कि पीथमपुर प्रदेश का सबसे बड़ा ग्रोथ सेंटर है और जो पीथमपुर करेगा, वही पूरे प्रदेश के लिए रोल मॉडल होगा। भारत सरकार के ग्रोथ हब कार्यक्रम के अंतर्गत सूरत की तर्ज पर इंदौर मेट्रोपॉलिटन रीजन को विकसित किया जाएगा, जिसमें धार जिला आर्थिक विकास का नोडल प्वाइंट सिद्ध हो सकता है। हमारे सामने चुनौतियाँ भले ही वैश्विक हों, लेकिन उनके समाधान हमेशा स्थानीय स्तर पर ही निकलते हैं, इसलिए हमें क्षेत्र की स्ट्रेंथ को समझना होगा। जिस प्रकार इस वर्ष को उद्योग एवं रोजगार वर्ष घोषित किया गया है, उसी प्रकार अगले वर्ष को कृषि वर्ष के रूप में मनाया जाएगा, जिसमें हमें कृषि आधारित उद्योगों पर विशेष ध्यान देना होगा। प्रशासन का लक्ष्य प्रति व्यक्ति आय को बढ़ाना है, जिसमें उद्योगों का सबसे बड़ा योगदान होता है। फूड सेक्टर आने वाला अगला सनराइज सेक्टर होगा। डॉ. गौतम कोठारी ने बताया कि उनके द्वारा अब तक आयोजित सभी इन्वेस्टर मीट्स में प्राप्त निवेश प्रस्तावों का अवलोकन किया गया है। पूर्व में लगभग 7% प्रस्ताव ही धरातल पर उतर पाते थे, लेकिन वर्तमान सरकार ने मात्र एक वर्ष में ही 15% से अधिक प्रस्तावों को वास्तविक रूप दे दिया है, जो अपने आप में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। श्री राजेश जैन ने कहा कि पीथमपुर के सुव्यवस्थित विकास एवं एमएसएमई के प्रोत्साहन हेतु सरकार के प्रयास सराहनीय हैं, जिन्हें और अधिक बढ़ाया जाना चाहिए। यह कार्यक्रम पीथमपुर स्थित Mrs. Bector’s Food Specialities Limited के पीथमपुर प्लांट में आयोजित किया गया। इस प्लांट में उत्पादन इसी वर्ष प्रारंभ हुआ है तथा यहाँ लगभग 175 करोड़ रुपये के निवेश से बिस्कुट का उत्पादन किया जा रहा है, जिसमें से 75% से अधिक उत्पादों का निर्यात किया जाता है। इस प्लांट में लगभग 600 कर्मचारी कार्यरत हैं, जिनमें से 80% महिलाएँ हैं। यह कंपनी फूड सेक्टर में पीथमपुर की अग्रणी कंपनियों में से एक है। कार्यक्रम के पश्चात श्री सुदाम खेड़े द्वारा पीथमपुर सेक्टर-7 का दौरा किया गया तथा वहाँ चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया गया।

"> ');