अर्थदंड की वसूली में जिला रहा अव्वल
मुख्य सचिव मध्य प्रदेश शासन श्रीमति वीरा राणा एवं आयुक्त खाद्य सुरक्षा मध्य प्रदेश श्री सुदाम खाडे के द्वारा आज खाद्य पदार्थो में मिलावट की रोकथाम के सम्बन्ध में विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक ली । जिसमे जिला द्वारा अधिकतम लीगल नमूने लेने , अधिरोपित अर्थदंड की वसूली, अधिकतम ईट राईट गतिविधिया आयोजित करने वाले जिलो में प्रदेश के अव्वल जिलो में रहा है जिसकी सराहना मुख्य सचिव के द्वारा की गयी इस अवसर पर धार जिला मुख्यालय के वीसी कक्ष में संभागायुक्त श्री मालसिंह भयड़िया, कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।