बंद करे

अवकाश दिवसों में पंजीयन कार्यालय खुले रहेंगे

महानिरीक्षक पंजीयन मध्यप्रदेश से प्राप्त जानकारी अनुसार माह फरवरी एवं मार्च, शासन के राजस्व की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। प्रदेश के जनसामान्य को दस्तावेजों के पंजीयन कार्य में अधिक सुविधा देने एवं शासन के राजस्व को दृष्टिगत रखते हुये माह फरवरी  में शनिवार अवकाश दिवस 22 फरवरी को जिला मुख्यालय पर स्थित समस्त उप पंजीयक एवं समस्त वरिष्ठ जिला पंजीयक / जिला पंजीयक कार्यालय पंजीयन एवं शासकीय कार्य हेतु खुले रहेंगे। उक्तानुसार सार्वजनिक अवकाश दिवसों में परिक्षेत्रीय उप महानिरीक्षक पंजीयन अपने परिक्षेत्र अंतर्गत पंजीयन कार्यालय खोले जाना सुनिश्चित किया हैl

"> ');