बंद करे

अवैध फैक्ट्री की प्रमाणों सहित शिकायत की जा सकेंगी

कार्यपालिक दण्डाधिकारी अश्विनी कुमार रावत ने बताया कि आम जन अपने आसपास के क्षेत्रों में संचालित अवैध फैक्टी की प्रमाणों सहित शिकायत कार्यालय कलेक्टर धार के हेल्प डेस्क नम्बर 07292-222703 अथवा संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी कार्यालय में मय दस्तावेजों के की जा सकती है। जांच में शिकायत सही पाई जाती है, तो उन्हे मंत्री, मध्यप्रदेश शासन, वन पर्यावरण एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग की ओर से प्रमाण-पत्र सहित पुरस्कृत भी किया जावेगा। ज्ञात हो कि गत दिवस हरदा जिले में संचालित अवैध फटाखा निर्माण फैक्ट्री में भीषण विस्फोट एवं अग्निकांड की दुर्घटना घटित हुई। जिसमें क्षेत्र के नागरिकों के जान-माल की भारी क्षति हुई है। इसी प्रकार अनेकों गतिविधियां जो परिसंक्टमय हो सकती है। नगरों के रिहायशी एवं व्यवसायिक स्थलों के बिना उचित शासकीय अनुमतियों के संचालित होती है। जिनमें दुर्घटना होने पर जान- माल का खतरा उत्पन्न हो जाता है। भविष्य में इस तरह के कारखानों/गतिविधियों से कोई दुर्घटना ना हो। जिले में संचालित अवैध कारखानों/फैक्ट्रियों को नियमों की परिधि में लाने/आवासीय क्षेत्रों से विस्थापन की कार्यवाही की जाना आवश्यक है।

"> ');