बंद करे

अवैध मदिरा केंद्रों पर कार्यवाही कर 6 प्रकरण दर्ज किये

कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के आदेशानुसार धार जिले में आबकारी विभाग के द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन-2024 को दृष्टिगत रखते हुए आबकारी वृत्त कुक्षी में अवैध मदिरा केंद्रों पर कार्यवाही कर 6 प्रकरण दर्ज किये गए। सहायक जिला आबकारी अधिकारी आर.एस. राय, एन आर अलावा के नेतृत्व में आबकारी उपनिरीक्षक प्रीति नरगावे द्वारा दल क्रमांक 3 टीम के साथ अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान में वृत कुक्षी के शीतलामता फल्या, भीलसुर, निसरपुर, कुक्षी क्षेत्र में दबिश देकर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत कुल 5 प्रकरण एवं 34 (2 ) के तहत 1 प्रकरण कायम किया गया। जिसमे 160 लीटर हाथ भट्टी मदिरा जप्त की एवं 3500 किलो ग्राम महुआ लाहन जप्त कर मौके पर नष्ट किया। यह कार्यवाही सहायक ज़िला आबकारी अधिकारी श्री राय, श्री अलावा, प्रीति नरगावे, नितीन आशापुरे, प्रज्ञा मालवीय, एकता सोनकर, सृष्टी गिरवाल एवं आबकारी मुख्य आरक्षक बलवीर सिंह राठौर, रतना अम्लीयार, जोत मावी, संजय मनसारे द्वारा की गई।

"> ');