आईएफएएस अधिकारियों ने किया माण्डू एवं मालीपुरा का भ्रमण
2024 बैच के आईएफएएस अधिकारियों ने गुरूवार को जिले के माण्डू एवं मालीपुरा का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने जनजाति, संस्कृति, शिक्षा और महिला सशक्तिकरण के किए जा रहे कार्यों को देखा। मांडव की खूबसूरती ने सभी को मोहित कर दिया। अधिकारियों ने कहा कि यहॉं बार-बार आना चाहते हैं। इसके पश्चात वे मालीपुरा पहुॅंचे। यहॉं आदिवासी महिलाओं द्वारा किए जा रहे वस्त्रों की छपाई के कार्यों को देखकर सभी अधिकारी बहुत प्रसन्न हुए। इसके पहले दल ने कलेक्टर प्रियंक मिश्रा से भी मुलाकात की।