आएंगे, करेंगे देश के पहले पीएम मित्रा पार्क का भूमिपूजन**कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के कैबिनेट मंत्री ने धार जिले के भैंसोला में उच्च स्तरीय बैठक ली*
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 17 सितम्बर को धार जिले की बदनावर तहसील के ग्राम भैसोला में 17 सितम्बर को ऐतिहासिक अवसर आने वाला है, जब देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी स्वयं उपस्थित होकर देश के पहले पीएम मित्रा पार्क का भूमिपूजन करेंगे। इसी मंच से प्रधानमंत्री श्री मोदी स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान का भी शुभारंभ करेंगे। यह आयोजन प्रदेश के लिए गौरव का विषय है, जिसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं।
आगामी कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के कैबिनेट मंत्री श्री चैतन्य कश्यप ने धार जिले के बदनावर तहसील के ग्राम भैंसोला में उच्च स्तरीय बैठक ली। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग की कैबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया, कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा, डीआईजी ग्रामीण श्री मनोज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी, पूर्व मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव श्री निलेश भारती, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान श्री कश्यप ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री मोदी का यह कार्यक्रम मध्यप्रदेश के विकास पथ पर एक नई दिशा देने वाला सिद्ध होगा।
उन्होंने प्रशासनिक अमले को निर्देशित किया कि कार्यक्रम में पहुंच हेतु यातायात प्रबंधन, आवागमन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से आने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए हर स्तर पर सतर्कता बरती जाए।
कैबिनेट मंत्री श्री चैतन्य कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का यह आगमन केवल इस क्षेत्र के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश के लिए सम्मान और गर्व का अवसर है। पीएम मित्रा पार्क वस्त्र उद्योग क्षेत्र में रोजगार सृजन और औद्योगिक प्रगति का नया अध्याय खोलेगा, वहीं “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान” समाज में महिला सशक्तिकरण एवं परिवारिक स्वास्थ्य को नई दिशा देगा।